
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से आई आकस्मिक बाढ़ में कई लोग बह गए। मलबे में दबने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 यात्री लापता हैं। इस हादसे में 65 लोग घायल हुए हैं। आंकड़ा बढ़ सकता है। हेल्पलाइन नंबर- एनडीआरएफ: 011-23438252 011-23438253 कश्मीर संभागीय हेल्पलाइन: 0194-2496240 श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149 जारी किए गए हैं। हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि यह घटना बादल फटने की वजह से नहीं हुई है।