
नई दिल्ली : बीएसएफ को कठुआ (जम्मू-कश्मीर) के पंसार इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी सुरंग मिली है। बीएसएफ ने कहा, “पिछले 6 महीने में सांबा, हीरानगर और कठुआ इलाके में मिली यह चौथी और पूरे जम्मू क्षेत्र में मिली 10वीं सुरंग है।” जून 2020 में इसी इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया था।