
नई दिल्लीः देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर हम सभी को 15 मिनट धूप सेकनी चाहिए। इससे हमारी शरीर को विटामिन डी मिलता है। कोई भी वायरस धूप के सेवन से समाप्त हो जाता है इसलिए हमें धूप का सेवन करना चाहिए।
संसद भवन की कैंटीन को कैशलेस करने की तैयारी
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए संसद भवन परिसर स्थित कैंटीनों को कैशलेस करने की तैयारी शुरू हो गई है।अभी यह फैसला लिया गया है कि 31 मार्च से बगैर कैश के कोई कुछ नहीं खरीद सकेगा। संसद भवन की कैंटीनों को कैशलेस करने के लिए एसबीआई के प्रीपेड कार्ड बनाए जाने लगे हैं। इस कार्ड के जरिए ही कैंटीन से नाश्ता, लंच आदि लिया जा सकेगा।