
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां चार युवकों ने एक नाबालिग की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने उन्हें सिगरेट खरीदने के लिए 10 रुपए देने से इनकार कर दिया। आरोपियों ने चाकू से गोदकर नाबालिग की हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़के के किनारे फेंक दिया। सभी आरोपियों की उम्र 20-24 साल बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, मामला दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके का है। यहां पुलिस ने चार युवकों को नाबालिग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चार युवकों ने सिगरेट के लिए 10 रुपए न देने पर नाबालिग की हत्या कर दी। आरोपियों की पहचान प्रवीण (20), अजय (23), जतिन (24) और सोनू कुमार (20) के तौर पर हुई है। पकड़े गए आरोपियों में से तीन बाबा फरीदपुरी के हैं, जबकि एक आनंद पर्वत का है।