सुबह 9 बजे दिल्ली से निकले थे रावत, दोपहर 12.20 पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, आर्मी कैंप पहुंचने से 5 मिनट पहले हादसा

नई दिल्ली. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गया. Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत समेत सेना के सीनियर अफसर सवार थे. खबर है कि इस घटना में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रात और उनकी पत्नी समेत कुल 14 लोग सवार थे. इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है. दरअसल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को तमिलनाडु में सेना से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होना था. इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में इस मामले पर बयान देंगे. बताया जा रहा है कि एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी सुलुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने वाले हैं.

सीडीएस बिपिन रावत का दिल्ली से तमिलनाडु तक का सफर

सीडीएस बिपिन रावत सुबह करीब 9 बजे दिल्ली से स्पेशल एयरक्राफ्ट के जरिए रवाना हुए. इस विमान में उनके साथ उनकी पत्नी और 9 लोग सवार थे.

सुबह 11.35 बजे वे एयरफोर्स के सुलुर स्टेशन पहुंचे. महज 10 मिनट बाद 11.45 बजे Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में सवार होकर उन्होंने वेलिंगटन आर्मी कैंप के लिए उड़ान भरी.

इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 9 लोगों के अलावा 5 क्रू मेंबर समेत कुल 14 लोग सवार थे.

दोपहर करीब 12.20 बजे कट्टेरी इलाके के नानछापा छाथाराम इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया.

सुलुर एयर फोर्स स्टेशन से हादसे वाली जगह की दूरी करीब 94 किलोमीटर की है. वहीं वेलिंगटन आर्मी कैंप से दुर्घटनास्थल की दूरी लगभग 16 किलोमीटर है. हादसे वाली जगह से वेलिंगटन पहुंचने में महज 5 मिनट का समय लगता है.

वेलिंगटन आर्मी कैंप पहुंचने से 5 मिनट पहले यह दुखद हादसा हो गया. जिसमें हेलीकॉप्टर में सवार 11 लोगों की मौत हो गई. हादसे की खबर लगते ही बचाव कार्य शुरू हो गया है. फिलहाल घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Kolkata Weather Update : शनिवार से बंगाल में भारी बारिश के आसार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एक बार फिर शनिवार से मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना की जानकारी दी गयी है। मौसम विभाग की आगे पढ़ें »

ऊपर