
जयपुर : देशभर में महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस संक्रमण के बीच राजस्थान में हो रहे सियासी घमासान के 22वें दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दल के सभी विधायक यहां के होटल में 19 दिन रहने के बाद हवाई अड्डे के लिए निकल गये है और जैसलमेर के लिए रवाना हो गये है । वहां कहां रहेंगे यह अभी तक नहीं बताया गया है । सूत्रों के मुताबिक विधानसभा सत्र शुरू होने तक विधायक वहां रहेंगे । राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू करने की अनुमति दी है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। राजस्थान भाजपा प्रमुख सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि अगर कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है तो विधायकों को कैद क्यों किया जा रहा है।