
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके परिम्पुरा में गुरुवार को त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) पर आतंकवादियों के हमले में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिम्पुरा इलाके के खुशीपुरा में सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, तीन आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलीबारी की, जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए दो जवानों की मौत हो गई। गोलीबारी के बाद हथियारबंद आतंकी एक कार में सवार होकर भाग खड़े हुए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में जैश का हाथ है।
इसके पहले बीते शनिवार को पाकिस्तान की ओर से एक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था। पाकिस्तान की ओर से राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की पोस्ट को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई थी। इस गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
4000 से अधिक संघर्ष विराम का उल्लंघन
आतंकियों को घुसपैठ कराने के मकसद से अभी तक इस साल पाकिस्तान ने 4,137 बार सीजफायर का उलंघन किया है। इससे पहले जम्मू इलाके में कई वारदातों को आतंकियों ने अंजाम दिया है। बता दें कि भारतीय सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा इलाके में ट्रक में छुपकर जा रहे चार आतंकियों को मार गिराया था। ये सभी दहशतगर्द आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए थे। इस घटना के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार भारतीय सेना को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर रहा है।