रक्षा सौदा : अमेरिका से 73 हजार सिग सॉवर राइफलें खरीदेगा भारत

नयी दिल्ली : भारत अपनी सीमाओं को और मजबूत करने की खातिर अमेरिका में बनी अत्याधुनिक राइफलें खरीदेगी। चीन और पाकिस्तान सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को ये अत्याधुनिक राइफलें दी जाएंगी। इस संबंध में शनिवार को रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 73 हजार सिग सॉवर राइफलें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह प्रस्ताव लंबे समय से अटका पड़ा था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अगले साल तक ये राइफलें हमारे जवानों के हाथों में होंगी। इन्हें इंसास राइफल के बदले ये अत्‍याधुनिक राइफलें प्रदान किया जाएगा। ताकि वे सीमाओं पर अपने दुश्‍मनों के इरादे को विफल कर सके। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सिग सॉवर राइफल की खरीद को हरी झंडी दी। ऐसी ही राइफलों का इस्तेमाल अमेरिका और कई यूरोपीय देशों की सेनाएं कर रही हैं। राइफल खरीद सौदे से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि हफ्तेभर में इस सौदे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। एक साल के अंदर अमेरिकी फर्म इन्हें भारत को उपलब्ध करा देगी। अक्टूबर, 2017 में सेना ने 7 लाख राइफल, 44,000 लाइट मशीन गन (एलएमजी) और 44,660 कारबाइन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी। स्वदेशी राइफल फायरिंग टेस्ट में फेल हो गई थी करीब 18 महीने पहले सेना ने स्वदेशी असॉल्ट राइफल को दरकिनार कर दिया था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

अक्‍टूबर में रहेगी व्रत-त्‍योहारों की धूम, जान लें कब पड़ेंगे नवर‍ात्रि, दशहरा

कोलकाता : चातुर्मास के दौरान कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. इसे त्‍योहारों का मौसम भी कहा जा सकता है। इस साल अधिकमास पड़ने के कारण आगे पढ़ें »

ऊपर