
नई दिल्लीः देश विदेश के सैलानियों को लुभाने वाले ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। इसके साथ ही अब इसकी पहचान भी पूरी तरह से बदल गई है। अब इस गार्डन को अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। नाम बदलने के साथ ही अब सियासत भी बागबाग हो रही। एक तरफ बीजेपी ने इस फैसले का स्वागत किया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि देश नासमझों के हाथ में चला गया है।
देश भर में नाम बदलने की कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। आम जनता के लिए खुलने से ठीक पहले यह एलान हुआ। मुगल गार्डन की दशकों पुरानी पहचान में बदलाव हो गया है। इस बीच अब राजनीति भी तेज हो गई है। विरोधी दलों ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। नाम बदलने की वजह बीजेपी की मुगलों से नफरत बताया है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को लगता है नाम बदलने से विकास हो रहा है। उन्हें लगता है कि इसी को विकास कहते हैं।