
धौलपुरः राजस्थान के धौलपुर जिले की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने राज्य के एक मंत्री से मदद की गुहार लगाई है। मंत्री को लिखे पत्र में नाबालिग ने कहा, मुझे बचा लो, मुझे 8 लाख रुपए में बेचा जा रहा है। अगर आपने मुझे नहीं बचाया तो एक बेटी की हत्या का पाप आपको लेना पड़ेगा। मैं उस लड़के से शादी नहीं करूंगी और आत्महत्या कर लूंगी। दरअसल, मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ उप खंड के एक गांव का है। यहां एक 15 साल की बेटी ने राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के नाम एक पत्र लिखा है। इसमें उसने मंत्री से शादी रुकवाने की गुहार लगाई है। इतना ही नहीं नाबालिग ने कहा है कि अगर उसकी शादी नहीं रुकी तो वह आत्महत्या कर लेगी।
एक्शन में आया प्रशासन
मंत्री ममता भूपेश के नाम लिखा गया ये पत्र ईमेल के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग धौलपुर के कार्यालय के ई मेल पर भी भेजा गया है। इसके बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक भूपेश गर्ग ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को इसकी जानकारी दी। साथ ही सैंपऊ उप खंड के सीडीपीओ को जांच कर शादी रुकवाने के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों को भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।