महाकुंभ में आए बाबा ना खाते हैं न बोलते हैं फिर भी IAS बनने में करते हैं मदद

महाकुंभ में आए बाबा ना खाते हैं न बोलते हैं फिर भी IAS बनने में करते हैं मदद

Maha Kumbh

नई दिल्ली – महाकुंभ की शुरुआत 13 फरवरी से हो रही है। इसको लेकर याेगी सरकार जमकर तैयारियां करने में लगी हुई है। इसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है। इन सब के बीच प्रतापगढ़ के एक बाबा काफी चर्चा में हैं। इनको लोग चाय वाला बाबा भी बुलाते हैं। इस वक्त बाबा महांकुभ के मेले में आए हुए हैं। बाबा के बारे में खास बात यह है कि उन्होंने 40 साल से ना कुछ खाया है और ना ही कुछ बोला है इसके बावजुद वह युपीएससी एस्पिरेंट्स की मदद करते हैं। बाबा हर दिन केवल चाय पीकर जीवित रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि बाबा रोजाना 10 कप चाय पीकर अपना जीवन जी रहे हैं।

बाबा के शिष्य ने दी जानकारी

बाबा के एक छात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं करीबन 5 सालों से महाराज जी से जुड़ा हूं। वह आगे कहता है कि हम उनके अनुयायी हैं। समय-समय पर जब हमें उनकी मदद की जरूरत होती है तो वे यूपीएससी में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। भाषा महज माध्यम है, जो लिखित या मौखिक हो सकता है। गुरुजी ने मौन साधना कर रखी है। हम उनके इशारे और वाट्सऐप संदेशों के माध्यम से समझ जाते हैं। हमारे सवालों के बारे में वे हमें लिखित में जवाब देते हैं।

Visited 30 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर