
ग्वालियर: लोगों के घरों में अक्सर बेटा पैदा पर होने पर लोग बहुत खुश होते हैं और बड़ी धूमधाम से जश्न मनाते हैं। वहीं, जब बेटी पैदा होती है, तो कम ही लोग ऐसे होते हैं, जो खुशियां मनाते हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सैलून मालिक ने बेटी के पैदा होने पर अनोखे तरह से खुशी मनाई है। सैलून मालिक का नाम सलमान है। बता दें कि सलमान ने बेटी पैदा होने की खुशी में अपने सैलून को 24 घंटों के लिए फ्री कर दिया था। बेटी के जन्म की खुशी में सैलून मालिक सलमान ने 4 जनवरी को शहर में अपने तीन सैलून में मुक्त सेवाएं दी। सैलून के मालिक सलमान ने बताया, कि लड़की के जन्म से उन्हें बहुत खुशी होती है। लोगों को लड़की के जन्म पर दुखी नहीं होना चाहिए।