नई दिल्ली – भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पेपर लीक को लेकर बड़ा बयान दिया है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस पर जल्द रोक लगनी चाहिए। पेपर लीक एक तरह का व्यापार बन गया है। वह आगे कहते हैं कि अगर ऐसा होते रहा तो चयन की निष्पक्षता का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। पेपर लीक होना एक इंडस्ट्री बन गई है। एक तरह का व्यापार बन गया है। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई सार्वजनिक परीक्षा विधेयक 2024 की उपराष्ट्रपति ने तारीफ की। उन्होंने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि,” मैं सार्वजनिक परीक्षा विधेयक 2024 के संबंध में सरकार की ओर से की गई पहल की सराहना करता हूं। वह आगे कहते हैं कि छात्रों को अब दो डर है। पहला है परीक्षा का डर और दूसरा पेपर लीक होने का डर।
‘युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़’ – राहुल गांधी
वर्तमान समय में भारत में पेपर लीक होना बहोत बड़ा मुद्दा बन चूका है। इसके कई मामले सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने लगे हैं। पेपर लीक को लेकर हर वक्त राज्य सरकार पर विपक्ष का निशाना रहता है। कई बार अलग-अलग राज्य में छात्रों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया और धरना भी दिया है। पेपर लीक को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कई बार निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि बीजेपी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।