
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी के मारे जाने की सूचना मिली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के अवंतीपोरा के साइमोह में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में अब तक दो आतंकवादी मारे गये है और अंतिम खबर मिलने तक अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि इन दोनों की शिनाख्त की कोशिश जारी है।