
पुड्डुचेरी : केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुतला जला रहे थनथाई पेरियार द्रविड कषगम (टीपीडीके) के कम से कम 55 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पिछले तीन वर्षों में अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) / अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के लिए 10,000 एमबीबीएस सीटों का कथित रूप से अप्रत्यक्ष रूप से ऊंची जाति के उम्मीदवारों को हस्तांतरण तथा मंडल आयोग की सिफारिशों को टालने के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। टीपीडीके कार्यकताओं ने कामराज के प्रतिमा जंक्शन में प्रदर्शन किया और एकाएक उन्होंने पुलिस के हस्तक्षेप से पहले ही मोदी के पुतले में आग लगा दी। पुलिस ने आग की लपटों पर काबू पा लिया और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।