
नई दिल्ली : दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया जिससे इमारत ढह गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। इस हादसे में दमकल कर्मियों सहित कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए मौके पर एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। घटनास्थल पर अग्निशामक दल की 35 गाड़ियां भेजी गई हैं। इस हादसे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताते हुए कहा कि वह हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं। कई लोग मलबे के अंदर फंसे हुए हैं और बचाव अभियान जारी है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘हादसे के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। हालात पर करीब से नजर रख रहा हूं। दमकलकर्मी हर संभव कोशिश कर रहे हैं। प्रार्थना कर रहा हूं कि मलबे में फंसे लोग सुरक्षित हों।’
बचाव कार्य के दौरान हुआ विस्फोट
दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार, एक बैट्री फैक्ट्री में आग लगने की खबर तड़के 4:23 बजे पता चली, जिसके बाद दमकल की 35 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बचाव कार्य के दौरान एक विस्फोट हुआ, जिससे कारखाने की इमारत ढह गई और दमकलकर्मियों समेत कुछ अन्य लोग उसमें फंस गए। इमारत में कुल कितने लोग फंसे हैं, यह साफ नहीं है।
बता दें कि दिल्ली के रानी झांसी रोड पर 8 दिसंबर को एक फैक्ट्री में हुई भीषण आगजनी की घटना में करीब 43 लोगों की मौत हुई थी। फैक्ट्री में आने-जाने का एक ही रास्ता था, जिसके कारण समय रहते लोगों को निकाला नहीं जा सका और दम घुटने से ज्यादातर की मौत हो गई।