पीओके पर सख्त कार्रवाई के लिए सेना तैयारः सेनाध्यक्ष

gn vipin rawat

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान लगातार दुष्प्रचार कर रहा है। मगर, अब सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को लेकर सेनाध्यक्ष रावत ने कहा है कि आर्मी पीओके को लेकर किसी भी अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है। सरकार के निर्देश पर सेना किसी भी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।
राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के पीओके को लेकर दिए बयान के सवाल पर बिपिन रावत ने कहा कि इस पर फैसला सरकार को लेना है। उन्होंने कहा, ‘अन्य संस्थाएं तो जैसा सरकार कहेगी, वैसी तैयारियां करेंगी।’ सेना की तैयारी को लेकर पूछे जाने पर बिपिन रावत ने कहा कि सेना तो हमेशा किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार ही रहती है। जनरल रावत ने कहा कि पीओके को लेकर सरकार के बयान से खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि इस पर फैसला सरकार को लेना है, लेकिन हम निर्देश के आधार पर तैयार हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीओके को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान से अब कोई भी बातचीत पीओके को लेकर ही होगी। यही नहीं 6 अगस्त को होम  अमित शाह ने भी संसद में 370 पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए संसद में कहा था कि हम जान दे देंगे, लेकिन पीओके लेकर रहेंगे।

जम्मू-कश्मीर पर यह कहा
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले का आर्मी चीफ ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग भी हमारे देश के ही हैं। वे हमारे ही लोग हैं। कश्मीर के लोगों को शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा बलों को कुछ मौका देना चाहिए। उन्होंने 30 साल तक आतंकवाद झेला है, अब उन्हें कुछ वक्त शांति के लिए भी देना चाहिए।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

कक्षा में बैठे-बैठे 9वीं के छात्र की हुई मौत, डॉक्टर ने बताई इसकी वजह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में 9वीं कक्षा के छात्र की कक्षा में बैठे-बैठे ही मौत हो गई। वह अचानक से पढ़ाई करते समय आगे पढ़ें »

खास अंदाज में करीना कपूर ने मनाया अपना बर्थडे, बहन भी रही मौजूद

मुंबई: भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री बेबो यानी करीना कपूर खान का आज बर्थडे है। करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ आगे पढ़ें »

ऊपर