
श्रीनगर : पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिससे सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने आज तड़के बिना किसी उकसावे के पुंछ के किरनी सेक्टर में रक्षा चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। वहीं भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों तरफ से कुछ देर तक गोलीबारी होती रही। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए।
दो हजार से अधिक बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
मालूम हो कि 12 जून को भी पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे दो सेक्टरों की अग्रिम चौकियों और गांवों में फायरिंग की थी और संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। सेना के अनुसार, पाकिस्तान ने इस वर्ष जून तक इस केंद्र शासित प्रदेश में दो हजार से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।