नए साल की पार्टी में कुछ इस तरह करें मेकअप, सब करेंगे तारीफ

नई दिल्लीः नया साल मतलब पार्टी, जश्न और मस्ती या दोस्तों के साथ आउटिंग और पिकनिक। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस बार लोग इन सब चीजों से बच रहे हैं और अपनों के साथ घर पर ही हाउस पार्टी का आनंद उठा रहे हैं। हालांकि प्रोग्राम कोई भी हो लेकिन बिना प्रॉपर मेकअप और आउटफिट्स के ये अधूरी ही लगती है। हर किसी की यही चाहत होती है कि वह सबसे अलग दिखे। अब केवल नए कपड़े ही आपको सुंदर व खास दिखने के लिए काफी नहीं होते हैं। इसके लिए आपको अच्‍छे आउटफिट्स के साथ साथ एक सही मेकअप की भी जरूरत होती है। नए साल की पार्टी में आप मेकअप को लेकर कोई गलती न कर बैठें, इसके लिए हम आपको मेकअप का सही तरीका बता रहे हैं। आइए जानते हैं नए साल की हाउस पार्टी में जाने से पहले कैसे करें मेकअप।
बेस
सबसे पहले आप मॉइश्चराइजर, प्राइमर और फाइंडेशन के साथ अपने मेकअप को शुरू करें। आप इसे हल्का रखें, बहुत अधिक प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल न करें। जब बेस लग जाए, तो आप फिर कंसीलर और लूज पाउडर लगाएं। पाउडर ब्लश के साथ अपने चेहरे को फ्रेम करें।
आंखों का मेकअप
आई मेकअप करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखें। यदि आपकी आंखें बड़ी हैं, तो बहुत डार्क और बहुत मोटा काजल या आईलाइनर न लगाएं। लेकिन अगर आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप मोटा काजल और आईलाइनर लगा सकती हैं। काजल और आईलाइनर से पहले मैटेलिक ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल करें। अच्‍छे से ग्लिटर आईशैडो लगाने के बाद आप अपनी इच्छानुसार आईलाइनर व काजल लगाएं।
होंठों का मेकअप
अगर आप ग्लिटर आईशैडो का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो चमकदार आंखों के साथ लिप शेड को न्यूट्रल रखें। आप कोरल और बेज कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के लिप कलर को सफाई से अपने होंठों पर लगाएं।
बालों का स्टाइल
आपका हेयरस्‍टाइल भी आपकी पूरी पर्सनैलिटी को बिगाड़ सकता है। इसलिए हमेशा ड्रेस और अपने चेहरे के शेप के अनुसार अपना हेयरस्टाइल चुनें। गोल चेहरे के लोग अपने बालों को खुला छोड़ सकते हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

चैती महापर्व छठ का पहला सूर्य अर्घ्य आज, जानें महत्व

कोलकाता : प्रकृति पूजन और लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे देश में प्रसिद्ध है। मुख्य रूप से यह बिहार का पर्व माना जाता है। छठ आगे पढ़ें »

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू आज महानगर में

नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा नागरिक अभिनंदन जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी और नेताजी भवन का करेंगी दौरा मंगलवार को बेलूड़मठ जाएंगी राष्ट्रपत‌ि सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू आगे पढ़ें »

ऊपर