
नई दिल्लीः देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को देखने को मिल रही है। कोरोना की रफ्तार हर दिन नए रिकॉर्ड बनाने रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 68,020 नए केस आए हैं, जो इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। आंकड़ों के अनुसार लगातार 19वें दिन संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई। वहीं, 291 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। फिलहाल देश में कोविड-19 के 5,21,808 मरीजों को इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है।
संक्रमण के कुल मामले 1.20 करोड़
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.20 करोड़ से अधिक हो गए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने दर घटकर 94.32 प्रतिशत रह गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार शनिवार को 9,13,319 नमूनों की जांच की गई और 28 मार्च तक 24,18,64,161 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं, कोरोना टीकाकरण अभियान की बता की जाए तो 29 मार्च तक देशभर में 6 करोड़ 5 लाख 30 हजार 435 कोरोना डोज दी गई हैं। देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी।
इन पांच राज्यों में हुईं अधिक मौतें
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से जिन मरीजों की मौत हुई उनमें से महाराष्ट्र के 108, पंजाब के 69, छत्तीसगढ़ के 15, केरल और कर्नाटक के 12-12 और मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु के 11-11 मरीज थे। अब तक देश में महामारी से 1,61,843 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें महाराष्ट्र के 54,181, तमिलनाडु के 12,670, कर्नाटक के 12,504, दिल्ली के 11,006, पश्चिम बंगाल के 10,324, उत्तर प्रदेश के 8,786, आंध्र प्रदेश के 7,205 और पंजाब के 6,690 मरीज शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत मौतें उन लोगों की हुई जो पहले से किसी और बीमारी से पीड़ित थे।