
नई दिल्लीः पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से लड़ रही है। वहीं दूसरी ओर खबर है कि आंध प्रदेश के एलुरू शहर में एक रहस्यमय बीमारी से 200 से अधिक लोग अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक अचानक 18 लोग बेहोश हो गये। यहां लोगों के अचानक बेहोश की खबर फैली तो वहीं रहस्यमय बीमारी की खबर की अफवाह से लोगों में दहशत भी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में शनिवार को चक्कर और मिचली के लक्षणों के बाद बच्चों सहित कुल 18 लोग अचानक बेहोश हो गए। हालांकि कुछ ही मिनट बाद वे सभी सामान्य हो गए लेकिन वन-टाउन क्षेत्र की इस घटना के बाद कोई रहस्यमय बीमारी फैलने की बात से लोगों में दहशत पैदा हो गयी। उप मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) ए के के श्रीनिवास ने स्थिति का जायजा लेने के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल का दौरा किया। वह एलुरु का प्रतिनिधित्व करते हैं।
वायरल संक्रमण का हो सकता है मामला
श्रीनिवास ने कहा कि सब कुछ सामान्य है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। रक्त के नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है ताकि बीमारी के कारण का पता लगाया जा सके। पश्चिम गोदावरी के संयुक्त जिलाधिकारी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि पीड़ितों का सीटी स्कैन भी कराया गया है और सब कुछ सामान्य मिला। उन्होंने कहा कि यह वायरल संक्रमण का मामला हो सकता है।