
SRINAGAR, DEC 30 (UNI) Security personnel in action near an encounter site at Umarabad Lawaypora in Srinagar where three militants were killed on Wednesday.. UNI SRN PHOTO 2.
श्रीनगर: श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में मंगलवार की रात शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गये हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था। इसके बाद घेराबंदी को और पुख्ता किया गया और दोनों ओर से पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। एक आतंकी बुधवार तड़के मारा गया जबकि दो अन्य को कुछ घंटे बाद ढेर कर दिया गया।