नई दिल्ली : उत्तराखंड के गौरीकुंड में लैंडस्लाइड की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग लापता हो गए। उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम यात्रा रूट पर शुक्रवार को यह हादसा हुआ। रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। लापता लोगों में से 17 नेपाल के नागरिक हैं। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में शनिवार रात को बारिश के चलते एक घर की दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। उधर, नैनीताल में पुल के ऊपर से गुजर रही बस पलट गई। बस में सवार 35 लोगों को जेसीबी से बचाया गया।
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भी रविवार सुबह लैंडस्लाइड हुई। इसके चलते टी-2 टनल के पास जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया। प्रशासन ने घंटों मशक्कत के बाद मलबा हटाकर रोड को ट्रैफिक के लिए खोला। मध्यप्रदेश के सतना जिले में शनिवार शाम को बकिया बैराज के 13 गेट खोल दिए गए। इससे रीवा के तराई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यहां होमगार्ड और SDERF की टीमें तैनात की गई हैं।