संघर्ष का 8वां दिन : इजराइल ने 120 बम गिराए

ईरान ने कई शहरों को बनाया निशाना
इजराइल ईरान जंग
इजराइल के बीर्शेबा में ईरान से दागी गई मिसाइल की चपेट में आने के बाद सोरोका अस्पताल परिसर की एक इमारत से उठता धुआं।
Published on

रेहोवोत : इजराइल-ईरान ने संषर्घ के 8वें दिन शुक्रवार को भी मिसाइल और ड्रोन से एक दूसरे पर हमले जारी रखे। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने शुक्रवार शाम इजराइल के कई शहरों पर फिर से हमले किए। हाइफा में मिसाइल गिरने से 17 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक 16 साल के नाबालिग सहित तीन की हालत गंभीर है। शुक्रवार सुबह ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पास बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। इससे कई कारों में आग लग गई। आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। ईरान ने गुरुवार को बीर्शेबा के एक अस्पताल पर मिसाइल दागी थी, जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

इजरायल ने ईरान पर गिराए 120 बम : इसके पहले इजरायली सेना (आईडीएफ) ने गुरुवार रात तेहरान में एक और बड़ा हवाई हमला किया। 60 से ज्यादा फाइटर जेट्स ने मिलकर 120 बम गिराए, जिनका निशाना था ईरान की सैन्य सुविधाएं, मिसाइल निर्माण यूनिट और न्यूक्लियर रिसर्च साइट्स थे। आईडीएफ ने बताया कि यह हमला ईरान के रक्षा मंत्रालय की औद्योगिक रीढ़ माने जाने वाले ठिकानों पर केंद्रित था। इन जगहों पर मिसाइलों के इंजन के लिए कच्चे माल और महत्वपूर्ण पुर्जों का निर्माण होता था। इजरायली सेना ने यह भी पुष्टि की कि उसने न्यूक्लियर प्रोजेक्ट के मुख्यालय (एसपीएनडी) को फिर से निशाना बनाया है। यह वही प्रोजेक्ट है जिसे ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के जनक मोहसेन फखरीजादेह ने 2011 में स्थापित किया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in