अब एक साथ 50 लोग कर सकेंगे इंस्टाग्राम पर वीडियो काॅल

सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टग्राम पर अब एक साथ 50 लोग वीडियो चैट कर सकेंगे। हाल ही में फेसबुक की ओर से नया मैसेंजर रूम सर्विस यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। जिसकी मदद से फेसबुक मैसेंजर के जरिए 50 लोग एक साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। अब इस फीचर को इंस्टाग्राम में भी शामिल कर दिया गया है। इंस्टाग्राम ने इस फीचर की जानकारी ट्वीट करके दी है। बता दें कि मैसेंजर रूम का इंटिग्रेशन जल्द ही वाॅट्सऐप में भी आने वाला है।
फीचर का इस्तेमाल ऐसे करें ?
इंस्टाग्राम ने मैसेंजर रूम फीचर का उपयोग करने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। ऐसे जुड़ें वीडियो काॅल से –
– यूजर सबसे पहले डायरेक्ट मैसेज में जाए।
– इसके बाद आपको वीडियो चैट का एक आइकन दिखाई देगा।
– वीडियो चैट पर क्लिक करने के बाद ‘क्रिएट ए रूम’ का विकल्प मिलेगा।
– ‘क्रिएट ए रूम’ पर टैप करते ही लोगों को रूम ज्वाइन करने के लिए इनवाइट भेजने का विकल्प मिलेगा।
– इनवाइट भेजने के बाद ‘ओके’ बटन पर क्लिक कर यूजर्स वीडियो काॅल से जुड़ जाएंगे।
रूम को लाॅक करने का भी विकल्प

इसमें दोस्तों को इनवाइट करने का ऑप्शन व रूम को लॉक करने का भी फीचर मिलेगा। इसके जरिए मीटिंग शुरू हो जाने के बाद कोई उसे ज्वाइन नहीं कर सकेगा। यूजर्स के पास रूम को लॉक करने का भी फीचर मिलेगा, ताकि मीटिंग शुरू हो जाने के बाद कोई मीटिंग में ज्वाइन ना कर सके।
वाॅट्सऐप पर भी किया जाएगा रोलआउट 

डब्ल्यू ए बीटाइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के स्वामित्व वाले वाॅट्सऐप मैसेंजर ने एंड्रॉयड के लिए वाॅट्सऐप वर्जन 2.20.163 बीटा पर फेसबुक मैसेंजर रूम शॉर्टकट को जोड़ा है। बता दें कि यह फीचर एंड्रॉयड के लिए वाॅट्सऐप वर्ज़न 2.20.163 बीटा में देखा गया था, अभी चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। यह भी अनुमान लगाया गया है कि जल्द ही इस फीचर को अपडेट के साथ और अधिक बीटा यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुजरात: समुद्र तट से 80 किलो कोकीन बरामद, करोड़ों में है कीमत

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है।जिले के पूर्वी हिस्से में पुलिस ने ड्रग्स बरामदगी की है। जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर