
नयी दिल्ली : खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ओडिशा, सिक्किम और मिजोरम सोमवार को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जुड़ गये है। इन तीनों राज्यों के साथ ही अब तक 20 राज्य इस योजना से जुड़ चुके हैं। इस योजना के तहत एक अगस्त तक उत्तराखंड, नागालैंड और मणिपुर को जोड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
31 मार्च तक तक किया जाना है लागू
अगले साल 31 मार्च तक तक इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाना है। देश के नागरिक अपने हिस्से का राशन देश के किसी हिस्से से ले सकें, इसके लिए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू की गयी है। यह योजना अब तक आन्ध, प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दमन दीव आदि मे लागू की जा चुकी है।