संजय राउत को जेल में मिला दस बाई दस का बैरक, एक बिस्तर और पंखा

 मुंबई : मुंबई के पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते ईडी की कार्रवाई के घेरे में आए शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फिलहाल राउत मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं। बाकी कैदियों की तरह राउत को भी कैदी नंबर दिया गया है। शिवसेना नेता राउत का कैदी नंबर 8959 है। बता दें कि ईडी ने राउत को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि संजय राउत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें दस बाई दस का एक अलग बैरक मिला है, जिसमें अलग से शौचालय और स्नान गृह भी है। उन्हें बिस्तर और पंखा भी मिला है और बैरक के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर राउत जेल से ऐसे रख रहे नजर
संजय राउत जेल में रहकर महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में समाचार माध्यमों से जानकारी रखते है। जेल प्रशासन से उन्होंने नोट बुक और पेन की डिमांड की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है और अब दिन में अक्सर वह कुछ लिखते रहते हैं। यही नहीं, उन्होंने कई किताबों की मांग की थी, जिन्हें उपलब्ध कराया गया है। जेल में संजय राउत कुछ न कुछ लिखते और पढ़ते रहते हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर