विधाननगर : आज यानी मंगलवार(21 नवंबर) से न्यूटाउन के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेश सम्मिट में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से कई उद्योगपति महानगर आ चुके हैं। बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट को केंद्र कर न्यूटाउन स्क्वायर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिजनेस सम्मिट के दौरान ट्रैफिक सेवा को सूचारू बनाए रखने के लिए विधाननगर पुलिस कमिशनरेट ने कई कदम उठाए हैं। इस बाबत 21 से 23 नवंबर तक किसी भी मालवाहक वाहन को न्यूटाउन स्क्वायर रूट पर चलने की इजाजत नहीं होगी।
बसों को किया जा रहा डायवर्ट
आज सुबह सात बजे से देर रात 12 बजे तक मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर यह पाबंदी रहेगी। विश्व बांग्ला सरणी से गुजरने वाली बसों को मंगलवार को डॉयवर्ट किया जाएगा। विधाननगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी निर्देशिका के तहत चिंगड़ीहाटा से न्यूटाउन होते हुए एयरपोर्ट तक जाने वाली बस मंगलवार की सुबह 7 बजे से आधी रात तक वीआईपी रोड से होते हुए गुजरेंगे। इसके अलावा, चिनार पार्क से नारकेलबगान की ओर जाने वाली बसों को आकांखा जंक्शन से डायवर्ट किया जाएगा। बंगाल ग्लोबल बिजनस समिट के लिए करीब 1500 पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे।