कोलकाता : ज्योतिष में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो तुरंत असर दिखाते हैं। इसी तरह का एक उपाय है लौंग का टोटका। लौंग न सिर्फ सेहत और मसालों के लिए अच्छी है बल्कि इसे ज्योतिष और पूजा-पाठ में भी यूज किया जाता है। कई बार हमारे सामने ऐसी समस्याएं आ जाती हैं जिनका कोई हल नहीं मिलता। ऐसे समय में लौंग के इन टोटकों को अवश्य आजमाना चाहिए। लौंग के उपाय करने से पहले तो यह जान लें कि लौंग अपने आप में बहुत शक्तिशाली तत्व है। इसमें जबरदस्त एनर्जी होती है जिसे हम अपने फायदे के लिए नेगेटिव या पॉजिटिव तरीके से काम ले सकते हैं। यही कारण है कि लौंग का प्रयोग वशीकरण व अन्य कार्यों में किया जाता है। जानिए लौंग से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रयोगों के बारे में…
* यदि हजारों प्रयास के बाद भी आपके काम बिगड़ रहे हैं, आपको बार-बार असफलता मिल रही है तो मंगलवार को लौंग का यह उपाय करें। इस उपाय में मंगलवार के दिन हनुमानजी की प्रतिमा के आगे चमेली के तेल का दिया जलाएं। उस दिए को जलाने से पहले दौ लौंग डाल दें। फिर वहीं पर बैठकर हनुमान चालिसा का पाठ करें। अंत में आरती उतार कर प्रभु से प्रार्थना करें। ऐसा लगातार 21 मंगलवार तक करने से आपके कार्य बनने लगेंगे। आप जहां भी हाथ रखेंगे, वहीं सफलता मिलने लगेगी।
* जब भी आप किसी कार्य के लिए घर से बाहर निकलें तो ईश्वर का ध्यान करते हुए मुंह में दो लौंग रख लें। इसे कार्यस्थल पर पहुंचने तक मुंह में ही रखें। निर्धारित कार्यस्थल पर पहुंच कर उस लौंग को फेंक दें। ऐसा करने से आपका कार्य अवश्य सिद्ध होगा। शास्त्रों में अलग-अलग उद्देश्यों के लिए अलग-अलग उपाय बताए गए हैं। इनका प्रयोग आप किसी विद्वान पंडित की सलाह से कर सकते हैं।