जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अभी नहीं हो रही है खत्म | Sanmarg

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अभी नहीं हो रही है खत्म

काेलकाता : महानगर में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी। सुप्रीम काेर्ट द्वारा जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील के बावजूद सीज वर्क जारी रखने का निर्णय लिया गया है। गवर्निंग बॉडी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी सभी मांगें नहीं मानी हैं। इस कारण हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। केवल इमरजेंसी में ही जूनियर डॉक्टर सेवा देंगे। ऑल इंडिया रेसिडेंट्स एण्ड जूनियर डॉक्टर्स ज्वाइंट एक्शन फोरम (एआईजेएएफ) की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गयी है। यह दुःख की बात है कि घटना में शामिल मुख्य दोषी फरार है। सीबीआई की जांच में ना के बराबर प्रगति हुई है। इसके अलावा सीबीआई कोर्ट में कह रही है कि सबूतों के साथ लीपापोती की गयी है।

सुप्रीम कोर्ट डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील कर रहा है जबकि वह सीबीआई को भी जांच में तेजी लाने का अल्टीमेटम दे सकता है। मामले में जांच तेज होने तक सीज वर्क जारी रखने की मांग काफी तीव्र है। इस आंदोलन में शामिल डॉक्टरों और संबंधित नागरिकों से प्रत्येक संस्थान/अस्पताल में विजिलेंट टीम बनाने की अपील की गयी ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाएं ना हो।

 

Visited 65 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर