पुलिस थाने में पूछताछ के लिए गए व्यक्ति की संदिग्ध मौत, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

कोलकाता: अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना में पूछताछ के लिए आए एक व्यक्ति की अस्वाभाविक मौत होने से बुधवार(16 नवंबर) की रात इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। मृतक का नाम अशोक साव (42) है। वह वार्ड नंबर 40 के पटुवा टोला लेन इलाके का निवासी था। उसकी पान की दुकान है। एक तरफ जहां मृतक के परिजनों का आरोप है अम्हर्स्ट थाना की पुलिस ने अशोक की बेधड़क पिटाई की थी जिस वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है। इस मामले में अब BJP नेता सजल घोष ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पीड़ित पक्ष की वकील BJP नेत्री प्रियंका टिबरेवाल ने हाई कोर्ट का ध्यान आकर्षित करते हुए घटना में जनहित मामला दर्ज करने की मांग की। मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने मामले की अनुमति दी। मामले की सुनवाई शुक्रवार को हो सकती है।

क्या है पूरा मामला

अशोक के परिजनों ने बताया कि बुधवार को उन्हें अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना से एक पुलिस अधिकारी ने फोन कर बताया कि वह जिस मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है वह चोरी का है। उक्त मोबाइल की चोरी किए जाने की शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है। उसे बुधवार की शाम 5 बजे पूछताछ के लिए तलब किया गया था। पुलिस द्वारा दिए गए समय पर अशोक अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना पहुंचे। उनके साथ उनके बड़े भाई भी थे। हालांकि, पुलिस ने अशोक के बड़े भाई को थाना के बाहर ही इंतजार करने को कहा। आरोप है कि काफी देर तक जब संजय थाना से बाहर नहीं आया तो उसका भाई थाना के अंदर गया जहां उसने अशोक को अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ा पाया। अशोक के चेहरे पर पानी का छिड़काव करने पर भी जब उसे होश नहीं आया तो पुलिस उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने सड़क घेरकर किया प्रदर्शन

अशोक की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और इलाकावासी विरोध प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप था कि पुलिस ने थाना में अशोक से पूछताछ के दौरान उसकी बेधड़क पिटाई की थी जिस वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं घटना पर पर्दा डालने के लिए वह मृतक के शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। मृतक के एक परिजन ने बताया जब वह अस्पताल पहुंचे तो अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। प्रदर्शन कर रहे लोगों की वजह से कॉलेज स्ट्रीट पर लंबे समय तक ट्रैफिक जाम रहा। इधर घटना की खबर मिलते ही डीसी सेंट्रल दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे। वहीं स्थिति नियंत्रित करने के लिए जोड़ासांको और बड़ाबाजार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि, कॉलेज स्ट्रीट से प्रदर्शनकारियों को हटा कर दोबारा ट्रैफिक सूचारू करने में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

आरोपों से पुलिस ने किया इंकार

दूसरी तरफ से अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना की पुलिस ने आरोपों का नकारते हुए बताया कि अशोक को पूछताछ के लिए नहीं बल्कि मोबाइल फोन जमा करने के लिए तलब किया गया था। जब वह थाना पहुंचा उसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा आया और वह बेहोश हो गया। उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोलकाता पुलिस सूत्रों के अनुसार अशोक की मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के साथ थाना में मारपीट हुई थी या नहीं, इसकी जांच के लिए अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। इधर, बुधवार की देर रात तक लोग अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते रहे।

Visited 1 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

शरीर के लिए फायदेमंद है गुनगुना पानी, जानें इसके 5 लाभकारी गुण

नई दिल्ली: जल ही जीवन है वाली कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। पानी जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात तो आगे पढ़ें »

कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का हुआ निधन, 85 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

बेंगलुरु: तमिल और तेलुगु सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं प्रख्यात कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती (85) का शुक्रवार शाम बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके आगे पढ़ें »

ऊपर