

मधु, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : देश भर में SIR चालू करने को लेकर जहां दिल्ली में सभी राज्यों के सीईओ को बुलाकर बैठक की गयी तो वहीं पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा SIR मिशन पर पूरी तरह सक्रिय हो गयी है। बुधवार को सॉल्टलेक स्थित भाजपा कार्यालय में एक अहम बैठक की गयी जिसमें अमिताभ चक्रवर्ती, दीपक बर्मन, सतीश धोंड, अमित मालवीय व असीम सरकार मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में कुछ अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गयी। इनमें प्रदेश कमेटी, विस्तारकों के प्रशिक्षण वर्ग, एसआईआर में पार्टी की भूमिका व विधानसभा वार पार्टी प्रभारी जैसे मुुद्दे शामिल हैं।
अगले महीने लगाये जायेंगे सीएए शिविर
पार्टी सूत्रों के अनुसार, अगले महीने के पहले सप्ताह में भाजपा अन्य दक्षिणपंथी संगठनों के सहयोग से राज्य के 9 सीमाई जिलों में 700 सीएए शिविर लगाने की शुरुआत करेगी। बैठक में कमर कसकर इसकी तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया गया। यहां उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने भी एक वर्चुअल बैठक में जिला पदाधिकारियों से कहा था कि यह पार्टी के लिये ‘करो या मरो’ जैसी स्थिति है। जितने अधिक हिन्दुओं को सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन कराया जा सकेगा, उतना ही विधानसभा चुनाव में भाजपा को लाभ होगा। अगर एसआईआर की प्रक्रिया विफल हो जाती है, तो ‘ए.सी. कमरे और सुसज्जित पार्टी कार्यालय’ किसी काम के नहीं रहेंगे। इधर, बुधवार की बैठक में एसआईआर को लेकर पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें बीएलए 2 को पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के साथ ही इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा कि किस तरह उन्हें देखना है कि किसी अवैध घुसपैठिये का नाम मतदाता सूची में ना आये।
प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बनेंगे प्रभारी
पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों को ही विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी जायेगी। जिलों के कार्यकर्ताओं व प्रदेश समिति के सदस्यों को प्रभारी बनाया जायेगा।