Saawan Somvaar 2024 : सावन के आखिरी सोमवार में ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा और भोग में चढ़ाएं ये चीज | Sanmarg

Saawan Somvaar 2024 : सावन के आखिरी सोमवार में ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा और भोग में चढ़ाएं ये चीज

कोलकाता : हिंदू धर्म में सावन का खास महत्व है। भगवान शिव को समर्पित सावन के पावन महीने की शुरूआत 22 जुलाई से हुई थी और समापन 19 अगस्त हो रहा है यानि सावन की शुरूआत सोमवार से होकर सोमवार को ही समाप्त। भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित इस माह के आखिरी दिन पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। अगर आप भी सावन के आखिरी सोमवार में भोलेनाथ को प्रसन्न कर उनका आर्शिवाद पाना चाहते हैं, तो आप उनके लिए भोग में इस चीज को बना कर अर्पित कर सकते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं भोग के लिए क्या बनाएं और कैसे करें शिवजी की आराधना।

सावन के आखिरी सोमवार में भगवान भोलेनाथ को लगाएं इस चीज का भोग

सावन के आखिरी सोमवार में भगवान भोलेनाथ को भोग के लिए आप दूध की बर्फी बना सकते हैं। बर्फी एक क्विक और टेस्टी डिश है। इसे बनाने के लिए आपको दूध, शक्कर, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स की आवश्यकता होती है।

सावन सोमवार पूजा विधि

सावन के आखिरी सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवता के ध्यान से करें। सूर्य देव को जल अर्पित करें। मंदिर नजदीक हो तो मंदिर जाएं और शिवजी को जल अर्पित करें। घर के मंदिर की सफाई कर गंगाजल के छिड़काव से शुद्ध करें। चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा को विराजमान करें। इसके बाद भगवान शिव का गुड़, दही, गंगाजल,घी और शक्कर समेत आदि चीजों से रुद्राभिषेक करें। मां पार्वती को सोलह श्रृंगार की चीजें अर्पित करें। देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्रों का जप करें। भोले नाथ को भोग में सफेद मिठाई, हलवा, दही और फल अर्पित करें।

Visited 121 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर