

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : दुर्गा पूजा के चंदे को लेकर जगदीशपुर सर्वजनिन पूजा समिति और देवीपाड़ा स्थित एक फैक्ट्री के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। दोपहर करीब 3 बजे समिति के चार सदस्य, मिथुन कयाल के नेतृत्व में, 2,001 रुपये के चंदे की मांग लेकर फैक्ट्री पहुंचे। फैक्ट्री मैनेजर शंकर साव ने केवल 200 रुपये देने की बात कही, जिसे समिति ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद कथित तौर पर मिथुन और उनके साथियों ने मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार किया और फैक्ट्री के गेट को बाहर से ताला जड़ दिया। इससे 6 महिलाओं सहित लगभग 50 मजदूर फैक्ट्री के अंदर फंस गए। यह फैक्ट्री नकुल दाना, मिठाई और गन्ने का गुड़ बनाती है, जिसकी आपूर्ति कोलकाता के बड़ाबाजार और बांग्लादेश तक होती है। मजदूरों को साप्ताहिक भुगतान के बाद घर लौटना था, लेकिन तालाबंदी के कारण वे फंस गए। फैक्ट्री मालिक अंजलि कारदार ने दासनगर पुलिस स्टेशन और लिलुआ चौकी में शिकायत दर्ज की। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ताला खोला गया। स्थानीय निवासियों का दावा है कि मिथुन कयाल तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता है। मिथुन ने फोन पर कहा कि फैक्ट्री ने चंदा नहीं दिया, जिससे विवाद हुआ। उन्होंने उल्टा मैनेजर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। तृणमूल के स्थानीय अध्यक्ष इलियास मल्लिक ने पार्टी की ओर से ऐसी हरकतों का समर्थन न करने की बात कही। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना से इलाके में तनाव है।