अब इमरान ने कश्मीर मुद्दे पर खटखटाया सऊदी और यूएई का दरवाजा

Foreign Minister saudi and UAE

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब कश्मीर को लेकर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दरवाजा खटखटाया है। इमरान ने बुधवार को सऊदी और यूएई के विदेश मंत्रियों के साथ कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की। सऊदी के विदेश मंत्री अब्देल बिन अहमद अल-जुबैर और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद बिन सुल्तान अल-नाह्यान 5 सितंबर को पाकिस्तान पहुंचे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने उनकी अगवानी की।

कश्मीर पर भारत के निर्णय को बदलने की मांग

इमरान ने कहा कि सऊदी अरब और यूएई सहित पूरी दुनिया को कश्मीर पर लिए गए भारत के हालिया निर्णय को पलटने का नई दिल्ली से अनुरोध करने में भूमिका निभानी चाहिए। वहीं इमरान के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि ”दोनों देश मौजूदा चुनौतियों का समाधान करने, तनाव को कम करने तथा शांति और सुरक्षा के माहौल को बढ़ावा देने में मदद करने में सहयोग करेंगे।”

दोनों मंत्री के साथ हुई विस्तृत बैठक

अल-जुबैर और अल-नाह्यान दोनों मंत्री विदेश कार्यालय भी गए और उन्होंने कुरैशी के साथ एक विस्तृत बैठक की। इस बैठक के दौरान कुरैशी ने उन्हें कश्मीर की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि दोनों मंत्री सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्रियों की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव के बीच हो रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

वॉरेन बफे के भरोसेमंद दिग्गज निवेशक चार्ली मुंगेर का निधन

नई दिल्ली: अमेरिका के बड़े निवेशक और दुनिया की जानी मानी इन्वेस्टिंग फर्म बर्कशायर हाथवे के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर का मंगलवार देर रात 99 साल की आगे पढ़ें »

सुरंग से निकले श्रमिकों को मिलेगी 1-1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, इन्होंने किया ऐलान

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से निकाले गए श्रमिकों को बुधवार को श्रमिकों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें एक-एक आगे पढ़ें »

ऊपर