कोलकाता की कैंसर योद्धा तरुणिका ने ऑस्ट्रेलिया में 1500 मीटर रेस वॉक में रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड!

कोलकाता की कैंसर योद्धा तरुणिका ने ऑस्ट्रेलिया में 1500 मीटर रेस वॉक में रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड!
Published on

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : मौत के मुंह से लौटी कोलकाता की बेटी तरुणिका घोष ने आज एक बार फिर दुनिया को हैरान कर दिया। खून के कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझकर जीत हासिल करने वाली इस 22 वर्षीय एथलीट ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित इंटरनेशनल रेस वॉक चैंपियनशिप में महिलाओं की 1500 मीटर रेस वॉक में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। पिछले साल पैरा-स्विमिंग में सिल्वर मेडल जीत चुकीं तरुणिका ने 6 मिनट 45 सेकंड का समय निकालकर पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो अब तक 6 मिनट 52 सेकंड का था। दर्शकों के जयकारों के बीच फिनिश लाइन पार करते ही स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। यह उपलब्धि न सिर्फ भारत के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उन सभी कैंसर सर्वाइवर्स के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है जो हार मानने को तैयार नहीं होते। तरुणिका की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं। मात्र 18 महीने की उम्र में जुवेनाइल रूमेटॉइड आर्थराइटिस का शिकार हुईं तरुणिका को बचपन से ही कई बीमारियों ने घेरा। 10 साल की उम्र में खून का कैंसर होने पर डॉक्टरों ने 32 दिनों की कोमा में डाल दिया। 80 प्रतिशत दृष्टि क्षति के बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी। पिता संजीव घोष, जो एक रिटायर्ड क्लब जीएम हैं, और मां की मेहनत से हाइड्रोथेरेपी के जरिए स्विमिंग शुरू की। फिर धीरे-धीरे एथलेटिक्स की ओर रुख किया। मैंने कभी सोचा नहीं था कि कैंसर मेरी ताकत बन जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उन्हें 'इंडियन वॉरियर' कहकर सम्मानित किया। वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन ने आधिकारिक रूप से इस रिकॉर्ड को मान्यता दे दी है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष ने तरुणिका को बधाई देते हुए कहा, यह भारत की बेटियों की ताकत का प्रतीक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in