विश्व डाक दिवस पर इंडिया पोस्ट का विशेष आयोजन

कोलकाता जीपीओ में जारी किया गया विशेष फिलैटेलिक कवर
विशेष फिलैटेलिक कवर किया गया जारी
विशेष फिलैटेलिक कवर किया गया जारी
Published on

कोलकाता : हर वर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाने वाला विश्व डाक दिवस, 1874 में स्थापित यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की याद दिलाता है और हमारे जीवन में डाक सेवा के महत्व को रेखांकित करता है। इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग ने विश्व डाक दिवस और राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया, ताकि उन डाक कर्मचारियों को सम्मान दिया जा सके जो देशभर में संचार का सेतु बनकर लोगों को जोड़ते हैं।

कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता जीपीओ में किया गया, जहां पश्चिम बंगाल सर्किल के मुख्य डाक महाप्रबंधक अशोक कुमार ने एक विशेष फिलैटेलिक कवर का अनावरण किया। यह विशेष कवर इंडिया पोस्ट की ऐतिहासिक यात्रा और समय के साथ हुए तकनीकी परिवर्तन का प्रतीक है। कबूतर के माध्यम से चिट्ठी पहुंचाने के दौर से लेकर ड्रोन द्वारा डाक वितरण जैसी आधुनिक तकनीक तक की विकास यात्रा को दर्शाता है। अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ‘डाक विभाग केवल पत्र या पार्सल पहुंचाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह लोगों के बीच जुड़ाव, विश्वास और उम्मीद की डोर है। इंडिया पोस्ट अब भी ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में एक अहम सार्वजनिक सेवा बिंदु के रूप में कार्य कर रहा है।’ कार्यक्रम के दौरान यूपीयू अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2025 के वृत्त-स्तरीय विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का विषय था, ‘कल्पना कीजिए कि आप स्वयं महासागर हैं, किसी को पत्र लिखिए और बताइए कि उसे आपकी देखभाल क्यों और कैसे करनी चाहिए।”

विजेताओं की सूची इस प्रकार है

1. प्रथम पुरस्कार : अरित्र कुंडु, कमलपुर नेताजी हाई स्कूल (एच.एस.)

2. द्वितीय पुरस्कार : शान मुखर्जी, डीएवी मॉडल स्कूल, केएसटीपी, आसनसोल

3. तृतीय पुरस्कार : अनुराग पत्र, सेंट माइकल्स स्कूल

डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष आयोजन न केवल डाक सेवा के गौरवशाली इतिहास की झलक देता है, बल्कि भविष्य में इसे और आधुनिक व तकनीक-आधारित बनाने की दिशा में उठाया गया कदम भी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in