Independence Day: साल 2023 में स्वतंत्रता दिवस की ये है शानदार स्पेशल थीम

देश 15 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मानने को तैयार है। स्वतंत्रता दिवस भारत के लोगों के लिए त्यौहार की तरह है। इस दिन जब स्कूल-कॉलेज से लेकर सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थान इस त्यौहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।इसके साथ ही पूरे देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं स्वतंत्रता दिवस 2023 की थीम के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है। हम आपको थीम के बारे में बताएंगे कि इस साल 2023 में थीम में क्या है खास।

शानदार है स्वतंत्रता दिवस 2023 की थीम

इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘राष्ट्र पहले, हमेशा पहले’ होगी। इस थीम पर देश के स्कूलों-कॉलेजों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस थीम के अनुसार हम भारतीयों को एकजुट होकर राष्ट्र को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ना है। स्वतंत्रता दिवस 2023 की थीम ‘राष्ट्र पहले, हमेशा पहले’ होगी। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ से संबंधित कार्यक्रमों की सीमाओं के भीतर आयोजित किए जाएंगे। इसी थीम के तहत सरकार द्वारा देश की विभिन्न संस्कृतियों और विविधता का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम

बॉर्डर इलाकों से लेकर राजधानी दिल्ली तक हर जगह सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इस बार स्वतंत्रता दिवस का समारोह कुछ खास होने वाला है। क्योंकि इसमें हिस्सा लेने पीएम-किसान लाभार्थियों सहित देशभर के लगभग 1,800 विशेष अतिथियों को आदर सहित न्यौता भेजा गया है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि को भेजा गया न्यौता

भारत सरकार ने ‘जनभागीदारी’ का दृष्टिकोण अपनाया है। इस बार के आयोजन में 660 से अधिक वाइब्रेंट गांवों के सरपंचों को निमंत्रण दिया गया है। इसके साथ ही 400 से अधिक सरपंच को आयोजन के लिए बुलावा भेजा गया है। इनके अलावा सेंट्रल विस्टा परियोजना के 50 श्रम योगी, 50 खादी कार्यकर्ता और पीएम किसान सम्मान निधि योजना और पीएम कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी भी शामिल हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Bengal News : लाचार मां ने इस वजह से कर दिया दूधमुंहे बच्चे को दान

हुगली : सुंगधा के एक ईंट भट्ठे में श्रमिक के तौर पर काम करने वाली लाचार मजबूर मां ने भरण-पोषण में असमर्थ होने पर अपने दूधमुंहे आगे पढ़ें »

ऊपर