Kolkata Weather: छठ पूजा से पहले मौसम ने बदली करवट, आ रहा है चक्रवात | Sanmarg

Kolkata Weather: छठ पूजा से पहले मौसम ने बदली करवट, आ रहा है चक्रवात

कोलकाता : महानगर में मौसम विभाग की ओर से कल यानी शनिवार तक बारिश होने की सम्भावना जतायी गयी है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के चक्रवात में तब्दील होने के बाद शनिवार तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके तहत मौसम विभाग की ओर से कल तक उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मिदनापुर और हावड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मछुआरों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है क्योंकि इस दौरान वहां स्थिति बहुत खराब रहेगी। इसके साथ ही समुद्री इलाकों में माइकिंग के जरिये लोगों को सचेत भी किया जा रहा है।

मध्य बंगाल की खाड़ी में है निम्न दबाव

मालूम हो कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव गहरे दबाव में बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दबाव इस समय मध्य बंगाल की खाड़ी में है। यह धीरे-धीरे उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। यह दबाव दीघा से 460 किमी. दूर है। अगले 24 घंटों में इस दबाव के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के साथ ही बांग्लादेश की ओर बढ़ने की संभावना है लेकिन इसका असर पश्चिम बंगाल पर भी पड़ेगा। इसकी वजह से अगले दो दिनों तक कोलकाता के साथ ही हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश होगी। इसके साथ ही 18 नवंबर की सुबह से इन इलाकों में 55 से 75 किलोमीटर तक तेज हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि गुरुवार सुबह से ही कोलकाता के आसमान में बादल छाए हुए थे और हल्की बारिश भी हुई।

 

 

Visited 160 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर