यदि पाक भारत के साथ बातचीत करना चाहता है तो पीओके लौटाना होगा : रामदास अठावले

ramdas

चंडीगढ़ : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत करना चाहता है तो उसे अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत को लौटाना होगा। अठावले ने चेतावनी देते हुए कहा कि, पाक का कश्मीर पर कोई ‌अधिकार नहीं, यदि इमरान युद्ध के बदले पाकिस्तान की भलाई चाहते हैं तो उन्हें पीओके को भारत को सौंप देना चाहिए।

पीओके के लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं

अठावले ने कहा कि पीओके के लोग पाकिस्तान के साथ नहीं जाना चाहते, वे भारत में शामिल होना चाहते हैं। पीओके के लोग इमरान के झूठे वादों से परेशान हो चुके हैं। अठावले ने कहा कि पीओके के लोग भी भारत के साथ आना चाहते हैं। क्योंकि वे इमरान खान के झूठे वादों से परेशान हैं। 70 सालों से पाकिस्तान ने हमारे एक तिहाई कश्मीर पर कब्जा कर रखा है। यह एक गंभीर मसला है। उसका कश्मीर पर कोई अधिकार नहीं है। उसने इसपर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।’

अनुच्छेद 370 हटाना क्रांतिकारी कदम

अठावले के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने को कांतिकारी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर भारत से एकबार फिर जुड़ गया। आने वाले पांच सालों में यहां बड़े पैमाने पर विकास होगा। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में उनकी पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, जबकि अन्य राज्यों में भाजपा का समर्थन करेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर