Ground Zero Report : सन्मार्ग की टीम पहुंची सीमा पर | Sanmarg

Ground Zero Report : सन्मार्ग की टीम पहुंची सीमा पर

– निधि गुप्ता, अर्पिता बेरा

कोलकाता : पेट्रापोल बॉर्डर पर बीएसएफ का सख्त पहरा। बांग्लादेश में मचे बवाल को लेकर बनगांव के पेट्रापोल बॉर्डर पर बीएसएफ की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही मंगलवार की सुबह से दोनों देशों के लोगों वापसी कर रहे हैं। डीजी दलजीत सिंह ने भी दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद गेदे बोर्डर की ओर रवाना हुए। जीरो पॉइंट से दोनों देशों के लोगों की करवाई जा रही है। अब तक सैकड़ो बांग्लादेशी नागरिकों ने वापसी की है। बांग्लादेश में वापस जाने वाले परिवारों में दिखा आतंक। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे है कि सब ठीक होगा।

Visited 171 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर