Kolkata News: छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, सीएम ममता रही मौजूद

कोलकाता : उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व छठ का आज समापन हो गया। इस मौके पर कोलकाता सहित बंगाल का अधिकतर जिला मिनी बिहार के तौर पर दिखा। मानों पूरा बंगाल ही छठ घाटों पर उमड़ गया हो। सभी ने अस्थाचल और उदयामान सूर्य को अर्घ्य देकर मां छठ की उपासना की और आशीष मांगा। रविवार की शाम और सोमवार की सुबह गाजे बाजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर पहुंचे और सूर्य भगवान को जल व अर्घ्य दिया। कोलकाता के साथ ही शिल्पांचल, खड़गपुर व सिलीगुड़ी में भी लोगों ने पूजा अर्चना की। इस दौरान बाबू घाट , तख्ता घाट तथा दही घाट पर भारी भीड़ देखी गयी। मिनी बिहार कहे जानेवाले हावड़ा के घाटों पर भी पैर रखने तक की जगह नहीं थी। वहीं दक्षिण कोलकाता के अधिकतर लोगों ने बाबू घाट के दूर होने के कारण अपने इलाकों के कृत्रिम घाटों पर लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया। वहीं रवींद्र सरोवर के बंद होने के कारण कालीघाट व कृत्रिम घाटों में लोग पूजा अर्चना करते नज़र आये। न्यूअलीपुर के टेम्पल लेन रोड के रहने वाले सैंकड़ों लोगों ने कहा वहीं पूजा अर्चना की।

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : रविवार कोलकाता पुलिस के 4 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहें। 135 घाटों और जलाशयों पर अर्घ्य के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं । वहीं घाटों पर अर्घ्य देने के दौरान गंगा नदी में जाने वाले श्रद्धालु ज्यादा गहरे नदी में न जाएं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी घाटों पर रिवर ट्रैफिक पुलिस ने नजरदारी रखी। किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए 77 आपदा प्रबंधन की टीम भी घाटों पर तैनात रही।

 

Visited 1 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

शरीर के लिए फायदेमंद है गुनगुना पानी, जानें इसके 5 लाभकारी गुण

नई दिल्ली: जल ही जीवन है वाली कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। पानी जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात तो आगे पढ़ें »

कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का हुआ निधन, 85 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

बेंगलुरु: तमिल और तेलुगु सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं प्रख्यात कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती (85) का शुक्रवार शाम बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके आगे पढ़ें »

ऊपर