Durga Puja 2023 : … तो शुरू हो गई ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की मनमानी

ऑटो का न्यूनतम भाड़ा 10 रुपये के बजाय 15 रुपये हुआ

कोलकाता : महानगर में जहां इन दिनों लोग दुर्गा पूजा के रंग में रंगे नजर आ रहे है वहीं दूसरे ओर ऑटो वालों ने मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है। दुर्गा पूजा के आते ही ऑटो वालों ने न्यूनतम 10 रुपये के किराये को बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया है। इनका कहना है कि साल भर में एक बार तो पूजा के दौरान कमाने का मौका मिलता है, पूजा के बाद फिर से हम पुराने किराये पर वापस आ जायेंगे। वहीं यात्रियों का कहना है कि कुछ भी होता है तो यह ऑटो वाले अपने अनुसार किराया बढ़ा देते है। कभी रास्ता जाम का हवाला देते हैं तो कभी पूजा का। ऐसे में हमारे जैसे लोगों की मजबूरी होती है, जिस कारण हमें इनके द्वारा मांगे गये किराये को देना पड़ता है। यहीं हाल टैक्सी वालों का है। पहले ही पूछते हैं कहां जाइयेगा। कम दूरी के पैंसेंजर तो उठाते ही नहीं है और अधिक दूरी के लिए एकमुश्त रकम मांगते हैं मसलन अगर आपको सेंट्रल एवेन्यू से टालीगंज जाना है तो न्यूनतम 350 रु.। सेंट्रल एवेन्यू से हावड़ा स्टेशन जाना हो तो 200 रु.। लेकटाउन और साल्टलेक जाना हो तो 350 से 400 रु.। पूछिये क्यों इतना किराया तो जवाब है बहुत जाम है। मीटर से क्यों नहीं जाइयेगा इसका जवाब है नहीं पोसात है। बीके पॉल से एमजी रोड जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने बताया कि दुर्गापूजा को देखते हुए इस रुट के सभी ऑटो वालाें ने न्यूनतम किराये को 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

शुक्रवार को ये उपाय कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पैसों की नहीं होगी किल्लत

कोलकाता : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही आगे पढ़ें »

CM ममता ने PM मोदी को लिखा पत्र, बंगाल को केंद्रीय फंड जारी करने में हस्तक्षेप करने का किया अनुरोध

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में ममता ने कहा क‌ि 'स्वास्थ्य आगे पढ़ें »

ऊपर