कहीं आप भी तो नहीं करते लक्ष्मी पूजा के दौरान ये 5 गलतियां! | Sanmarg

कहीं आप भी तो नहीं करते लक्ष्मी पूजा के दौरान ये 5 गलतियां!

Fallback Image

कोलकाता : दिवाली के लिए लोग सालभर का इंतजार करते हैं। कहा जाता है कि 14 साल के वनवास के बाद रावण का वध करके जब भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे थे, तब खुशियां मनाते हुए लोगों ने दिवाली के पर्व की शुरुआत की थी। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद जिसको मिलता है उसका भाग्य बदल जाता है, लेकिन दिवाली के दिन कुछ ऐसे काम हैं जो नहीं करने चाहिए, वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। दिवाली के दिन कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए, जैसे- घर में कूड़ा कबाड़ और टूटे बर्तन आदि नहीं रखने चाहिए। उस दिन पुराने कपड़े नहीं पहनने चाहिए। वहीं अपने घर के खिड़की दरवाजे बंद नहीं रखने चाहिए। मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है।

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश का पूजन किया जाता है। घर के चारों ओर महालक्ष्मी के स्वागत के लिए दीपक जलाए जाते हैं। घर के आंगन में और मुख्य दरवाजे पर रंगोली भी बनाई जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं। हालांकि दिवाली के दिन कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है, नहीं तो माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं। दिवाली पर्व सकारात्मकता का प्रतीक है, इसलिए इस दिन कोई नकारात्मक या अनैतिक कार्य नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो मां लक्ष्मी उससे रूठ जाती हैं और उसे आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ता है।

दिवाली के दिन भूल कर भी ना करें ये गलतियां

1. माना जाता है कि मां लक्ष्मी की पूजा के समय ताली नहीं बजानी चाहिए और आरती बहुत तेज आवाज में न गाएं, क्योंकि मां लक्ष्मी को ज्यादा शोर पसंद नहीं है।

2. अपने घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। दिवाली के समय अपने घर को अच्छी तरह से साफ रखें क्योंकि कहा जाता है कि सब जगह पर ही मां लक्ष्मी का वास होता है। इस दिन गंदी जगह पर बिल्कुल भी न सोएं।

3. दिवाली की पूजा के बाद पूजा कक्ष को बिखरा हुआ न छोड़ दें और पूरी रात एक दीपक जरूर जलाए रखें और उसमें समय-समय पर घी डालते रहें। दिवाली पर मोमबत्ती की बजाए ज्यादा से ज्यादा दीयों का प्रयोग करें।

4. परिवार के सभी लोगों को पूजा के दौरान उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए।

5. दिवाली के दिन घर पर या बाहर किसी से भी लड़ाई- झगड़ा न करें क्योंकि मां लक्ष्मी शांतिप्रिय हैं, इसीलिए मां लक्ष्मी को अपने घर बुलाना चाहते हैं तो घर में बिल्कुल भी कलह न करें।

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ उसके कार्यस्थल पर दुष्कर्म और हत्या
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप-मर्डर की
मुंबई : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर एक नई खुशखबरी आई
कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
ऊपर