चिदंबरम के लिए सीबीआई को दीवार फांदनी पड़ी,30 घंटे बाद हुई गिरफ्तारी

chidambaram arrested

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार रात 10.25 बजे गिरफ्तार कर लिया। आईएनएक्स मीडिया घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के करीब 30 घंटे बाद सीबीआई की टीम दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में दाखिल हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस की टीम ने जोरबाग के घर से करीब 95 मिनट के कड़े मशक्कत के बाद ‌चिदंबरम को धर दबोचा। इससे पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय गऐ और वहां पत्रकारों से हुए साक्षातकार में उन्होंने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं है, सीबीआई और ईडी ने उनके खिलाफ कोई चार्जशीट भी दाखिल नहीं की।

चार्जशीट भी दाखिल नहीं की गई : चिदंबरम

साक्षातकार के दौरान चिदंबरम ने कहा कि ‘मुझ पर या मेरे परिवार के किसी सदस्य पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।’ इतना ही नहीं उन्होंने यहा भी कहा कि ‘मेरे खिलाफ कोई चार्जशीट भी दाखिल नहीं की गई है। एफआईआर में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है जो यह कहता हो कि मैंने गलत किया है।’ उन्होंने बताया कि पहले उच्च न्यायालय ने मुझे गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी, लेकिन बाद में उच्च न्यायालय ने मेरी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। चिदंबरम ने कहा कि उनके वकीलों ने उन्हें शीर्ष न्यायालय जाने की सलाह दी है। उन्होंने अपने ऊपर लगाए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मुझ पर इंसाफ से भागने, कानून से बचने का आरोप लगाया गया है।

शुक्रवार को होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई

बता दें कि इससे पहले चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर तुरंत सुनवाई के लिए कपिल सिब्बल शीर्ष न्यायालय पहुंचे थे। अदालत ने 2 बार फौरन सुनवाई की मांग को खारिज कर दिया था। साथ ही इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को किए जाने के निर्देश दिए।
रात 11.30 बजे चिदंबरम के घर लगा नोटिस

उच्च न्यायालय में चिदंबरम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद सीबीआई ने रात 11.30 बजे चिदंबरम के घर पर नोटिस देकर 2 घंटे में पेश होने को कहा था। इसके बावजूद चिदंबरम पेश नहीं हुए। उनके वकील अर्शदीप सिंह खुराना ने सीबीआई को पत्र लिखकर पूछा कि किस कानून के तहत यह नोटिस दिया गया।

हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

मंगलवार को चिदंबरम के वकील ने अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करने के आदेश पर 3 दिन का स्टे ऑडर मांगा था, लेकिन अदालत ने मंजूरी नहीं दी। इस पर उच्च न्यायालय ने कहा कि तथ्यों के अनुसार आईएनएक्स मीडिया घोटाले में चिदंबरम प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में दिखाई देते हैं। अदालत का मानना है कि प्रभावी जांच के लिए चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है। अदालत ने इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग का क्लासिक केस बताया। साथ ही जस्टिस सुनील गौर ने कहा कि ऐसे मामलों में जमानत देने से समाज में गलत संदेश जाएगा।

पूर्व वित्त मंत्री न किया था ये काम

सीबीआई और ईडी सहित दोनों जांच एजेंसियों ने बताया था कि साल 2007 में चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी मीडिया समूह में 305 करोड़ रुपए विदेशी फंड की प्राप्ती के लिए दी गई थी। इस मामले में ईडी ने तर्क देते हुए कहा कि जिन कंपनियों में धन हस्तांतरित हुए है उनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम द्वारा नियंत्रित हैं। सीबीआई ने 15 मई 2017 को केस दर्ज किया था। 2018 में ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। गौरतलब है कि एयरसेल-मैक्सिस डील में भी चिदंबरम आरोपी हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

FSSAI : अखबार में रखा खाना खाने से हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां, तुरंत बदलें ये आदत

नई दिल्ली : भारत में स्ट्रीट फूड पर खाने का कल्चर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। ये स्ट्रीट वेंडर्स अक्सर समोसा, जलेबी, भेल आदि खाने आगे पढ़ें »

25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी मामले में कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से 3 चोर गिरफ्तार

Durga Puja 2023 : अब एक क्लिक में पता चलेगा किस पूजा पंडाल में है कितनी भीड़

8वीं की छात्रा क्लास में पढ़ते हुए बेंच से गिरी, आया हार्ट अटैक, वीडियो वायरल

Durga Puja 2023 : कोलकाता से विदेश भेजी जा रही इस चीज से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा

गुजरात पुलिस ने आतंकी पन्नू के खिलाफ दर्ज की FIR, क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर दी थी धमकी

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला 2 गोल्ड 3 सिल्वर, कुल 32 मेडल देश के नाम

Dacoity in Kharagpur : खड़गपुर के ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े डकैती, गोली भी चली

बदल गए कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर, माना दुनिया भर में भारत का प्रभाव

GoodBye Dumbledore : नहीं रहें एक्टर सर माइकल गैम्बन !

ऊपर