हावड़ा : ऑफिस टाइम के दौरान एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में आमता-श्यामबाजार रूट की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसमें 12 लोग घायल हो गये। किसी यात्री का सिर फट गया, किसी का हाथ टूट गया। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है। वे अस्पताल में भर्ती हैं। बाकियों को डोमजूड़ ग्रामीण अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोमजूड़ के अंकुरहाटी चेक पोस्ट से 100 मीटर दूर हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब आमता-श्यामबाजार रूट की एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 पर अमता की ओर जा रही थी, तभी धूलागढ़-सियालदह रूट की एक बस ने नियंत्रण खो दिया और पीछे से टक्कर मार दी। इनमें यात्री घायल हो गये। डोमजूड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डोमजूड़ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। अधिकांश यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन दो को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया है और ड्राइवरों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच के मुताबिक, हादसा यात्रियों को बैठाने को लेकर हुए विवाद के कारण हुआ। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।