

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी धर्म या समुदाय की विरोधी नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति के साथ है जो भारत माता की जय बोलता है और देश के सुख-दुख में भागीदार बनता है। उन्होंने साफ कहा, ‘मुसलमानों के लिए भाजपा कभी सत्ता में नहीं आई, लेकिन भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में धर्म के आधार पर समाज को बांटने का खेल तृणमूल कांग्रेस कर रही है। शमिक ने कहा, ‘हम मानते हैं कि हम सब बंगालवासी हैं। यहां हिंदू-मुसलमान का कोई फर्क नहीं होना चाहिए। विभाजन की राजनीति ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की पहचान है।’
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस, वाम दल और अब तृणमूल, सभी ने मुसलमान समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। भाजपा अध्यक्ष के अनुसार, ‘पिछले तीन वर्षों में राज्य में जितनी राजनीतिक हत्याएं हुईं, उनमें 99% पीड़ित अल्पसंख्यक रहे हैं।’ शमिक भट्टाचार्य ने गुजरात और बंगाल की तुलना करते हुए कहा कि ‘गुजरात के मुसलमानों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति, उनकी प्रति व्यक्ति आय पश्चिम बंगाल के मुसलमानों की तुलना में कहीं बेहतर है। क्यों राज्य की जेलों और थानों में बंद ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय से हैं, यह सवाल तृणमूल को खुद से पूछना चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा किसी भी भारतीय मुसलमान से विरोध नहीं रखती, लेकिन अगर कोई व्यक्ति देश में रहकर विराट कोहली के आउट होते ही पटाखे फोड़े, तो भाजपा उसका विरोध करेगी।