Barrackpur : सीआईडी ने फिर बुलाया अर्जुन सिंह व उनके बेटे को | Sanmarg

Barrackpur : सीआईडी ने फिर बुलाया अर्जुन सिंह व उनके बेटे को

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सीआईडी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह तथा उनके बेटे पवन को नया समन जारी करके 13 जनवरी को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि भाटपाड़ा नगर पालिका द्वारा 4.5 करोड़ रुपये की निविदाओं को मंजूरी दिए जाने से संबंधित वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में यह समन जारी किया गया है।
सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह और उनके बेटे को भाटपाड़ा नगर पालिका द्वारा जारी निविदाओं से जुड़े वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में 13 जनवरी को अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।’’ सिंह इसी मामले के सिलसिले में नौ जनवरी को सीआईडी के समक्ष पेश हुए थे। हालांकि, उनके बेटे पवन सिंह उस दिन सीआईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

Visited 10 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर