Shahid Diwas : इस बार 21 जुलाई को रिकॉर्ड तोड़ भीड़ की उम्मीद

कोलकाता : 21 जुलाई जिसे तृणमूल शहीद दिवस के रूप में मनाती है, इस बार यहां उमड़ने वाली भीड़ पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। कई दिनों से ही दूरदराज के जिलों से तृणमूल कार्यकर्ता व समर्थकों का आना शुरू हो गया है। कार्यकर्ताओं को ठहरने के लिए विभिन्न जगहों पर व्यवस्था की गयी है। बुधवार काे तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तैयारियाें का जायजा लिया। वे गीतांजलि स्टेडियम गये, कर्मियों से मिले और उनका उत्साह बढ़ाया। इस बार 21 जुलाई की भीड़ पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। एक तो पंचायत चुनाव की जीत है और दूसरा लोकसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद है। हालांकि पार्टी सुप्रीमो ने पहले ही कहा है कि इस दिन कोई सेलिब्रेशन नहीं होगा। राज्यभर में कार्यकर्ताओं की इस बात पर निगाहें टिकी हुई हैं कि इस मेगा रैली के मंच से दीदी क्या संदेश देती हैं। वहीं कोलकाता के विभिन्न मार्गों पर शहीद दिवस के होर्डिंग्स व बैनर पट गये हैं।

मंच निर्माण का काम फाइनल राउंड में

21 जुलाई के शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियां धर्मतल्ला में काफी दिनों से चल रही हैं। मंच निर्माण का काम फाइनल राउंड में लगभग पहुंच चुका है। इस बार दावा किया जा रहा है लाखों की भीड़ उमड़ेगी।

उत्तर बंगाल सेे कार्यकर्ता पहुंचे कोलकाता

तृणमूल कार्यकर्ता पहले से ही विभिन्न जिलों से कोलकाता आ रहे हैं और हर बार की तरह इस बार भी गीतांजलि स्टेडियम, खुदीराम अनुशीलन केंद्र, सेंट्रल पार्क और अन्य स्थानों पर ठहर रहे हैं। इस बार उत्तर बंगाल के जिलों से कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा होने की उम्मीद है। इसके अलावा बांकुड़ा, बीरभूम, मालदह जिले से पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगभग आ चुकी है और आज शाम तक भारी भीड़ आने का अनुमान पार्टी नेता कर रहे हैं। कोलकाता के अलावा हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, मिदनापुर क्षेत्रों से भी अधिकतर कार्यकर्ता आते हैं, लेकिन इस बार उत्तर बंगाल से भी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ेगी। पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर बंगाल में बेहतर प्रदर्शन किया है जिसे तृणमूल लोकसभा चुनाव से पहले काफी उत्साह के रूप में देख रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

बेटी की हत्या पर बोले कांग्रेस नेता, ‘बढ़ रहा लव जिहाद, फैयाज ने ली जान’

हुबली: कर्नाटक के हुबली जिले में बीवीबी कॉलेज कैंपस में गुरुवार(18 अप्रैल) को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ(23 साल) की मुस्लिम युवक आगे पढ़ें »

ऊपर