
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप के वैवाहिक जीवन में चल रही उठा-पटक व परिवार की तरफ से तलाक की अर्जी वापस लेने की दबाव के बीच तेज प्रताप गुरुवार को पटना पहुंचे। यहां कोर्ट में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी पर सुनवाई हुई और इस दौरान तेजप्रताप तलाक लेने की मांग पर अड़े रहे। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद तेजप्रताप ने कहा कि वे तलाक के फैसले पर कायम है और अर्जी वापस नहीं लेंगे। तेजप्रताप के कोर्ट से निकलने के बाद अफरा तफरी मच गयी। उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पहले तेजप्रताप ने अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए अर्जी लगाई थी। जिसके बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में हड़कंप मचा गया। तभी से तेजप्रताप प्रवास पर हैं। कुछ दिन बनारस में बिताने के बाद वे 6 नवंबर को वृंदावन पहुंचे थे। यहां उन्होंने 22 दिन गुजारे। इस दौरान वह पूरी तरह भक्तिभाव में डूबे नजर आए। कभी वृंदावन के मंदिर में दर्शन करते दिखे, तो कभी राधारानी की शरण में बरसाना पहुंचे। तेजप्रताप यादव बुधवार को तटिया स्थान द्वारा संचालित बिहार वन स्थित गोशाला पहुंचे थे।